hdfc life term insurance क्यों जरूरी है in 21

 


टर्म इंशयोरेन्स क्यों आवश्यक है


टर्म इंश्योरेन्स इसलिए जरूरी है क्योंकि जीवन अनिश्चित है और ये अनिश्चित जीवन ही जीवन को खूबसूरत बनता है। जीवन में होने वाली अनचाहे घटनवों से सुरक्षा देता है hdfc Life term insurance । प्रायः insurance ki सारी कंपनी ही टर्म प्लान प्रोवाइड करती है क्योंकि term प्लान ही प्योर insurance है।


टर्म प्लान का मतलब होता है की एक कम धन राशि insurance प्रदाता को एक निश्चित समय अन्तराल के लिए दें और उसके बदले एक बड़ी राशि प्राप्त करें किसी भी तरह के अनजाने अनचाहे दुर्घटना होने पर जो आपके परिवार को मदद होगा आर्थिक रूप से सबल बनाए रखने के लिए।

hdfc life term insurance



hdfc life term insurance क्या है


hdfc life term Insurence एक अच्छा और किफायती  टर्म इंशयोरेन्स प्लान है जो भारत में इंसुरांस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों के द्वरा प्रदान की जाती है।


hdfc life term insurance ka नाम है क्लिक टू प्रोटेक्ट 3d है जो आपको 3 dimention की नज़र से देखने पर भी अच्छा ही दिखेगा ।अर्थात कम धन रासी में अधिक धनराशि ज्यादा समय तक की सुरक्षा । 3 d का दूसरा तात्पर्य है जीवन के तीनों अवस्था के जरूरत  को भी पूरा करना।


hdfc life term insurance कितनी तरह की होती है


क्लिक टू प्रोटेक्ट 3d term plan me 9 ऑप्शन है जो निम्नलिखित है 

1 लाइफ ऑप्शन

2 3D Life ऑप्शन

3 एक्स्ट्रा लाइफ ऑप्शन

4 इनकम ऑप्शन

5 एक्स्ट्रा लाइफ इनकम ऑप्शन

6 इनकम replecement ऑप्शन

7 रिटर्न ऑफ प्रीमियम ऑप्शन

8 लाइफ लॉन्ग प्रोटेक्शन ऑप्शन

9 3 D लाइफ लॉन्ग प्रोटेक्शन ऑप्शन


उपर दिए गए सभी ऑप्शन में तीन लाभ जुड़े हुए है बीना किसी अतरिक्त राशि अदा किए हुए।जो निम्नलिखित है


1 लम संप अमाउंट ऑन देथ


अर्थात  पोल्सी टर्म के अंतर्गत policyholder ki मृत्यु हो जाती है तो एचडीएफसी लाइफ निर्धारित राशि बीमित व्यक्ति को अदा कर देती है


2 परमानेंट टोटल डिस अबेलिटी


अर्थात किसी व्यक्ति विशेष को किसी दुर्घटना के कारण परमानेंट अक्षमता अर्थात अपंग हो जाने पर फ्यूचर में की जाने वाला प्रीमियम माफ़ कर दी जाती है।


ये बात आवश्यक है की दुर्घटना से अक्षमता होना जरूरी है घर पर किसी वज़ह से अक्षमता होना ये मान्य नहीं है।


3 टर्मिनल इलनेस 


टर्मिनल इलनेस अर्थात व्यक्ति की बीमारी की वह अवस्था जिसमे व्यक्ति कुछ ही दिनों में अर्थात 30 दीन में ये बात किसी एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा लिखित में प्रमाणित करने पर  एचडीएफसी लाइफ पोलसी होल्डर के निर्धारित सम असुर्ड की राशि प्रदान कर देती है और पॉल्सी वांहिं खत्म कर दी जाती है।


1 लाइफ ऑप्शन


लाइफ ऑप्शन में व्यक्ति ke मृत्यु होने के पश्चात निर्धारित धन राशि प्रदान कर दी जाती है साथ ही 

परमानेंट डिस एबेलिटी,और टर्मिनल इलनेस का लाभ भी मिलता है।


2. 3D क लाइफ ऑप्शन


इस ऑप्शन में उपर दिए गए लाइफ ऑप्शन के सारे लाभ के अतरिक्त  34 तरह के क्रिटिकल बीमारी होने पर पॉल्सी धारक को भविष्य में दी जाने वाली प्रिम्यम नहीं देना होता है।


3 एक्स्ट्रा लाइफ ऑप्शन


इस ऑप्शन में  लाइफ ऑप्शन में दी जाने वाली लाभ के अतिरिक्त दुर्घटना से  मृत्यु होने  पर निर्धारित सम असुर्ड के दोगुना धन राशि प्रदान की जाती है।


4 इनकम ऑप्शन


इनकम ऑप्शन में व्यक्ति को लाइफ ऑप्शन में दी जाने वाला लाभ तो दिया ही जाता है उसके अलवा निर्धारित राशि वार्षिक या माशिक इनकम के रूप में भी दिया जाता है।


5 एक्स्ट्रा लाइफ इनकम ऑप्शन


इस ऑप्शन में इनकम ऑप्शन के अतरिक्त दुर्घटना से मृत्यु होने पर अतरिक्त दोगुना लंप समप धन राशि भी प्रदान की जाती है।


6 इनकम replecement ऑप्शन 


उपर दिए गए ऑप्शन में जो भी लाभ मिलना है वो पल्सी टर्म के भीतर किसी भी तरह के अप्रिय घटना जैसे मृत्यु,दुर्घटना,या निर्धारित बीमारी होने पर ही लाभ प्राप्त होगा ।

hdfc life term insurance



किसी भी तरह कि अप्रिय घटना टर्म के समय अंतराल के उपरांत होता है तो किसी भी तरह के लाभ या धनराशि आपको प्रदान ना किया जाएगा।परंतु इस ऑप्शन में उपर लाइफ ऑप्शंस के लाभ तो दिया ही जाएगा उसके अतरिक्त टर्म के अवधी समाप्त होने के उपरांत आपके द्वारा जमा की गयी धनराशि वापस कर दिया जाएगा।


7. एक्स्ट्रा लाइफ इनकम ऑप्शन


इस ऑप्शन में नॉमनी को इनकम 100 year tak दिया जाता है बाकी lncome ऑप्शन के लाभ मिलता है।


8. लाइफ लॉन्ग प्रोटेक्शन ऑप्शन


लाइफ ऑप्शन में जो टर्म अवधि होती है वह एक निश्चित अवधि होती है परन्तु इस ऑप्शन में टर्म की अवधि 100 ईयर तक का होता है


9.3D लाइफ लॉन्ग प्रोटेक्शन ऑप्शन


इस ऑप्शन में लाइफ long ke सारे लाभ प्राप्त होता है साथ ही 34 क्रिटिकल इलनेस होने पर प्रीमियम माफ कर दी जाती है।


नोट - शंकाओं के समाधान हेतु कृपया कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करें लाइक शेयर सब्सक्राइब करना ना भूलें।


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वित्त के प्रमुख स्रोत क्या है vittiy labh 21

वजन कम करें"lose weight now 1"

Nps पेंशन फण्ड मैनेजर चेंज कैसे करें क्या है फायदे ohoo 1